Loading election data...

मतदान शुरू होते ही वोटरों की लग गयी कतार

वोटिंग लाइव : हिंदपीढ़ी से एटीआइ

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 12:09 AM

रांची (वरीय संवाददाता). लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा. हिंदपीढ़ी इलाके में सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि जब दोपहर में धूप तेज होगी, तो हो सकता है कि मतदाताओं की भीड़ कम हो. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोपहर में भी इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगी रही. सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया. सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. हिंदपीढ़ी के मतदाताओं में दिखा उत्साह : हिंदपीढ़ी के मिल्लत अकादमी हाई स्कूल में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें मतदान केंद्र संख्या 160, 161, 162, 163 और 164 था. इन पांच मतदान केंद्रों में मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ थी. दोपहर करीब एक बजे सभी मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ थी. इसमें सर्वाधिक भीड़ बूथ संख्या 160 पर देखी गयी. बताया गया कि इस मतदान केंद्र पर दोपहर तक करीब 37% मतदान हुआ था. मतदान का प्रतिशत 50 से अधिक होने की उम्मीद जतायी गयी. लोगों का कहना था कि वोटिंग स्लो हो रही है, जिसके कारण परेशानी हो रही है. वहीं, यहां तैनात पीठासीन पदाधिकारियों का कहना था कि सभी प्रक्रिया का पालन कराया जा रहा है. इस वजह से मतदाताओं को लग रहा है कि वोटिंग स्लो है, लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है. बहुबाजार के बूथ पर सुबह उत्साह, दोपहर में सन्नाटा : दूसरी ओर बहुबाजार स्थित संत पॉल्स मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 211 में दोपहर डेढ़ बजे के करीब सन्नाटा पसरा हुआ था. मतदान कर्मियों के अलावा मतदान केंद्र पर एक-दो मतदाता ही दिखे. पीठासीन पदाधिकारी पच्चू मुंडा ने बताया कि सुबह में अच्छी खासी भीड़ थी. मतदाता निकले थे, लेकिन धूप तेज होने के बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या कम हो गयी. पहले के दो घंटे में शहर में बेहतर वोटिंग वाले बूथ में इस मतदान केंद्र का नाम था, लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या में कमी आयी. बताया गया कि इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या 1055 है और 01:30 बजे तक 465 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. एटीआइ में राज्यपाल ने किया मतदान : एटीआइ भवन में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान केंद्र संख्या 15 और 16 था. मतदान केंद्र संख्या 15 पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस केंद्र पर रांची विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी रमेश कुमार पांडेय ने भी मतदान किया. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 665 है. दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार 202 लोगों ने वोट दिया था. जबकि बूथ संख्या 16 पर पुलिस पदाधिकारी अनिल पाल्टा, राजीव अरुण एक्का, सोमनाथ उरांव, रजनी लकड़ा समेत अन्य ने मतदान किया. शुरुआत के चार घंटों में यहां अपेक्षित वोट नहीं पड़े, 1055 मतदाताओं में 222 लोगों ने ही वोट दिया था. गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड में दिनभर रही चहल-पहल : पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ रही. देखा गया कि बड़े-बुजुर्गों को घर के बच्चे लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे थे. लाहटोली के फरीद खान (83 वर्ष) को उनके पोते शारिक लेकर आया था. शारिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है, फिर भी वह उत्साहित था. फरीद खान चल पाने में सक्षम नहीं हैं. उनके लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया था, जिससे वह मतदान करने गये. इस मतदान केंद्र पर दलीय परिधि से बाहर आपसी रिश्ते भी देखने को मिले. मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए राज्यसभा सांसद सह झामुमो नेत्री डॉ महुआ माजी पहुंची थी. मतदान केंद्र पर उनकी नजर भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के बड़े भाई सुभाष सेठ पर पड़ी, तो डॉ माजी ने आगे बढ़कर उनका अभिभावदन किया. दोनों ने आपस में बातचीत की और आगे बढ़ी. सांसद ने कहा कि मतदान कैसा हो रहा है, इसका जायजा लेने वह निकली है. वहीं, सुभाष सेठ ने कहा कि वे लोग चार भाई हैं. संजय सेठ भाइयों में सबसे छोटे हैं. दल की बात अलग है कि महुआ माजी के साथ उनका पुराना पारिवारिक संबंध है. कर्बला रोड के संत जॉन्स हाई स्कूल में दिखा उत्साह : कर्बला रोड के संत जॉन्स हाई स्कूल में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. बूथ संख्या 230, 231, 232, 239 और 260 था. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी तादाद थी. दोपहर 12:30 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार थी. लोगों का कहना था कि इस मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होते ही मतदाताओं का अच्छा रुझान था. बुजुर्ग और युवा मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version