Ranchi News : बिहार व दिल्ली जानेवाली ट्रेन में भीड़ रही.

Ranchi News :छठ महापर्व में हिस्सा लेने के लिए व्रती व उनके परिजन मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों से अपने घर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:53 AM
an image

रांची. छठ महापर्व में हिस्सा लेने के लिए व्रती व उनके परिजन मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों से अपने घर गये.विशेषकर बिहार व दिल्ली जानेवाली ट्रेन में भीड़ रही.दोपहर में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण उन्हें कतार में लगाकर रांची रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश कराया गया.उधर कई ट्रेनों में प्रतीक्षासूची लंबी होने के कारण यात्रियों का बर्थ कंफर्म नहीं हो पाने के कारण कई लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर ली, तो कई सामान्य कोच में किसी तरह सवार होकर अपने गंत्वय के लिए गये.हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में मंगलवार को भीड़ कम थी.

मौर्य एक्सप्रेस की सामान्य श्रेणी के शौचालय का शीशा टूटा

मौर्य एक्सप्रेस की सामान्य श्रेणी के शौचालय का शीशा टूट गया था.यह शीशा कैसे टूटा या फूटा, इसके बारे में रेलवे के पास कोई सूचना नहीं थी.बिना शीशा लगे यह ट्रेन आगे के लिए प्रस्थान कर गयी. ट्रेन के कोच के पानी की लाइन में खराबी आ जाने की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी भर गया था.जिसे दुरुस्त कर ठीक किया गया.इस पानी की वजह से प्लेटफार्म पर यात्रियों को चलने में काफी असुविधा हो रही थी. बाद में इसे ठीक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version