Ranchi crime news : राजधानी से सटे इलाके में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, टैंकर में लगायी आग

Ranchi crime news : ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का गांव स्थित हुटुप ओपी से महज 200 गज की दूर सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी श्रीराम इंटरप्राइजेज के प्लांट में चार अपराधियों ने फायरिंग कर टैंकर में आग लगा दी. घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:01 AM

रांची/ओरमांझी. ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का गांव स्थित हुटुप ओपी से महज 200 गज की दूर सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी श्रीराम इंटरप्राइजेज के प्लांट में चार अपराधियों ने फायरिंग कर टैंकर में आग लगा दी. घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है. घटना की सूचना तुरंत हुटुप ओपी और ओरमांझी थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस की मौजूदगी में प्लांट के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि किसी प्रतिबंधित संगठन ने कंपनी से लेवी के रूप में 10 प्रतिशत राशि मांगी थी. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चार अपराधी शनिवार रात 11:30 बजे घुसे प्लांट में

जानकारी के अनुसार, नामकुम से अनगड़ा तक फोरलेन पथ पर सड़क का निर्माण काम चल रहा है. इसके लिए सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी श्रीराम इंटरप्राइजेज ने रुक्कता गांव में अपना प्लांट लगा रखा है. शनिवार रात 11:30 बजे चार अपराधी प्लांट में घुस गये. अपराधियों ने टैंकर में सो रहे चालक अखिलेश कुमार को नीचे उतारा और पेट्रोल छिड़क कर वाहन में आग लगी दी. इसके बाद अपराधियों ने चालक से उसका मोबाइल फोन भी छिन लिया और टैंकर के पीछे चार राउंड फायरिंग भी. इस दौरान अपराधी जारे-जोर से ‘पीएम’ और ‘मुंडा’ नाम का नारा लगा रहे थे. वारदात के बाद अपराधी गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गये. टैंकर के चालक ने बताया कि चारों अपराधियों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी.

पहले भी ओरमांझी में अमन साहू गिरोह ने मांगी है रंगदारी

इसके पहले भी भारत माला प्रोजेक्ट का काम करनेवाली कंपनी से अपराधी अमन साहू ने रंगदारी मांगी थी. इसे लेकर भी कुछ दिन पहले ओरमांझी क्षेत्र में गोली चली थी. रंगदारी लेने आ रहे गिरोह के सदस्य तथा अमन के करीबी को ओरमांझी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. कुछ दिन पहले सुजीत सिन्हा गैंग ने रंगदारी नहीं देने पर इरबा के दो लोगों पर गोली चलायी थी. दोनों बाल-बाल बचे थे. ओरमांझी में अपराधियों की धमक लगातार बढ़ रही है.

क्या कहते हैं ग्रामीण एसपी

यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना को पीएलएफआइ ने अंजाम दिया है या किसी अन्य अपराधी गिरोह ने. जांच के बाद एक-दो दिन में साफ हो जायेगा कि किस गिरोह ने कंपनी से लेवी मांगी है. वारदात के दौरान अपराधी जिस नाम का इस्तेमाल कर रहे थे, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल, अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है.

-सुमित अग्रवाल, ग्रामीण एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version