Ranchi News : मनचले फिरोज ने कहा : शादी नहीं हुई थी, इसलिए करता था छेड़छाड़

कोतवाली थाना पुलिस को फिरोज ने दिया बयान

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:24 AM

रांची. कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोपी फिरोज अली (29 वर्ष) ने कोतवाली थाना पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसकी शादी करने की उम्र गुजर रही है. इस वजह से लड़कियों का शरीर छूने का उसका मन करता था. यही वजह थी कि उसने कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इससे पहले भी अन्य स्कूलों के पास जाकर वह लड़कियों को परेशान कर चुका है. लेकिन वह कभी पकड़ा नहीं गया. वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने उसके हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित घर पर दबिश दी, तब वह दीवार फांदकर भाग गया. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार मोहम्मद जसीम और मोहम्मद परवेज के घर जाकर छुपा रहा. छिपने की जगह बदलने के क्रम में पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड के पास से उसे गिरफ्तार किया था. मामला मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर रांची पुलिस काे सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद थानेदार से लेकर आइजी तक रेस हुए. इस मामले में आरोपी फिरोज के खिलाफ स्कूल की प्राचार्या के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version