24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में दर्ज केस में कुल आरोपी थे 817, गिरफ्तार हुए सिर्फ 25

जमीन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई संतोषप्रद नहीं

रांची (वरीय संवाददाता). संताल परगना के छह जिले दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, साहिबगंज और पाकुड़ में पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर 2021 से 2023 तक 175 केस दर्ज किये. इन केस में आरोपियों की कुल संख्या 817 थी. लेकिन पुलिस ने इन आरोपियों में सिर्फ 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें सबसे अधिक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी देवघर जिला से हुई. इस तरह इन तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि देवघर जिला को छोड़ कर संताल परगना के किसी अन्य जिले में जमीन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई संतोषप्रद नहीं है. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के आंकड़ों के अनुसार गोड्डा पुलिस ने जमीन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस जिले में वर्ष 2021 में 13 केस दर्ज किये गये, जिसमें 71 आरोपी थे. वहीं वर्ष 2022 में 06 केस में 44 और 2023 में दर्ज चार केस में 28 आरोपियों का नाम था. लेकिन पुलिस ने किसी केस में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. न ही अनुसंधान पूरा कर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट सौंपा. इसी तरह साहिबगंज जिला में वर्ष 2021 में दर्ज 12 केस में 56 आरोपी थे. जबकि 2022 में दर्ज तीन केस में 12 और 2023 में दर्ज नौ केस में कुल 76 आरोपी थे. लेकिन यहां की पुलिस ने भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने के कारण : जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन पुलिस द्वारा लंबित रखना, आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने के नाम पर केस लंबित रखना, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट नहीं लेना, केस में आरोपी का पुलिस की नजर में फरार रहना, अनुसंधान के बाद केस का झूठा या दीवानी निकलना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें