2047 तक देश में 30 लाख नये चार्टर्ड एकाउंटेंट की होगी जरूरत

आइसीएआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशभर के सीए को किया संबोधित.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:28 AM

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. इस बढ़ती अर्थव्यवस्था को पूरा करने के लिए 2047 तक देश में 30 लाख नये चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की जरूरत होगी. अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन वृद्धि के लिए एक लाख चार्टर्ड एकाउंटेंट की जरूरत होगी. इसे पूरा करने के लिए संस्थान काम कर रहा है. ये बातें द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने रविवार को कहीं. श्री अग्रवाल आइसीएआइ की कमेटी ऑन फाइनेंशियल मार्केट्स एंड इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अंतिम दिन बोल रहे थे.

90 प्रतिशत सीए पास जॉब का चुन रहे विकल्प

श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में सीए की परीक्षा पास करने के बाद 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स जॉब का विकल्प चुन रहे हैं. कैंपस सेलेक्शन में सीए को उच्चतम पैकेज 29 लाख रुपये और विदेशों में 49 लाख रुपये सालाना तक पैकेज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सीए में लड़कियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही हैं. वर्तमान में चार लाख सदस्यों में हर तीसरा सीए महिला हैं. जबकि, नौ लाख स्टूडेंट्स में 44 प्रतिशत लड़कियां हैं. इनके लिए अलग कैंपस हैं. आनेवाले दिनों में महिला सीए की और बड़ी भूमिका होनेवाली है.

सीए स्टूडेंट और प्रैक्टिसिंग मेंबर के लिए बना रहे टूल

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) कोई जॉब रिप्लेसमेंट नहीं करेगा. एआइ को असिस्टेंट बना रहे हैं. एआइ से चार्टर्ड एकाउंटेंट को मदद मिलेगी. एक ऑडिटर के रूप में 700 पन्ना पढ़ना जरूरी नहीं है. आप जो भी पूछेंगे, चैट जीपीटी उसका जवाब देगा. सीए स्टूडेंट और प्रैक्टिसिंग सीए के लिए संस्थान टूल बना रहा है. यह उनके लिए मददगार साबित होगा. आने वाले दिनों में यह जीपीटी टूल उपलब्ध होगा. ये थे उपस्थित रांची शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला, सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए केमिशा सोनी, सीए अभय छाजेड़, सीए रंजीत गाड़ोदिया, सीए उमेश कुमार, सीए प्रवीण सिन्हा, सीए हरेंद्र भारती, सीए मनीषा बियानी, सीए अभिषेक केडिया, सीए प्रवीण शर्मा, सीए निशा अग्रवाल, सीए पंकज मक्कड़, सीए प्रभात कुमार, वी-कैप मनी (मोतीलाल ओसवाल) के बिजनेस पार्टनर सीए विकास सहाय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version