Ranchi News ::: सिरमटोली रैंप मामले में चरणबद्ध होगा आंदोलन

12 अप्रैल को कल्याण मंत्री के आवास घेराव करने का लिया निर्णय

By SHRAWAN KUMAR | April 6, 2025 1:02 AM

संवाददाता, रांची. केंद्रीय सरना स्थल बचाओ मोर्चा की ओर से शनिवार को आदिवासी समाज की बैठक सिरमटोली सरना स्थल में हुई. रैंप हटाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विचार किया गया. निर्णय लिया कि 12 अप्रैल को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा का आवास घेराव किया जायेगा. इसके बाद खिजरी विधायक राजेश कच्छप, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की व बंधु तिर्की के आवास को घेरा जायेगा. आंदोलन के अगले चरण में मुख्यमंत्री आवास का घेराव का निर्णय लिया गया. बैठक में सरहुल शोभायात्रा में हुई परेशानियों को साझा किया गया. सदस्यों ने कहा कि शोभायात्रा में प्रशासनिक व्यवस्था लचर थी. अव्यवस्था के कारण कई खोड़हा दल आधे रास्ते से लौट गये. सबसे बड़ी समस्या केंद्रीय सरना स्थल के समीप बने सिरमटोली चौक पर हुई. प्रशासन जुलूस को कांटाटोली-बहुबाजार जाने वाले रास्ते पर जबरन मोड़ दिया. इस वजह से हजारों लोग सरना स्थल पर मत्था टेकने नहीं पहुंच पाये. अध्यक्षता पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने की. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज लगातार तीन महीने से सिरमटोली सरना स्थल के सामने बने फ्लाइओवर के रैंप को हटाने के लिए आंदोलन कर रहा है. लेकिन, राज्य सरकार को आदिवासी आंदोलन का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पिठोरिया बालू की घटना निंदनीय है. धुमसाटोली सरनास्थल के अखड़ा में भी कुछ दिनों पूर्व दूसरे समुदाय के लोगों ने अपना झंडा लगा दिया था. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मौके पर कुंदरसी मुंडा, राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज टोप्पो, प्रेमशाही मुंडा, रवि मुंडा, पवन तिर्की, संगीता कच्छप, आरती कुजूर, सुषमा बिरुली, सिम्मी नाग, लक्ष्मी मुंडा, विजय उरांव, फूलचंद तिर्की, आकाश तिर्की, आकाश बेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है