Ranchi news : गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में रहेगा कोहरा, चलेगी ठंडी हवा
झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी.
रांची. झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. वहीं, 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को सुबह में कोहरा व ठंड से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि, दिन में बादल छाये रहेंगे व शाम में फिर तापमान में कमी आयेगी. इस दौरान ठंडी हवा भी चल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ व उत्तर भारत में बर्फबारी व बारिश के कारण मौसम में बदलाव संभव है. श्री आनंद ने बताया कि 22 जनवरी को खास कर संताल के इलाके में सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 23 जनवरी को पूर्वी भाग सहित संताल व कोल्हान क्षेत्र में सुबह में कोहरा व आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है.
राजधानी के न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि
राजधानी रांची के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मंगलवार को वृद्धि देखी गयी. अधिकतम तापमान में जहां 0.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, गुमला का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम विभाग ने किया सचेत
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों से सचेत रहने की अपील की है. श्री आनंद ने कहा कि तापमान में उतार-चढ़ाव से परेशानी हो सकती है. इससे खांसी, सर्दी व बुखार ही समस्या हो सकती है. ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है. साथ ही खान-पान को संयमित रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है