Loading election data...

Weather News : झारखंड में भारी बारिश, फ्लाइट कैंसिल, कहीं पेड़ उखड़े, कहीं जलजमाव, रेड अलर्ट जारी

राजधानी रांची में भी कल से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आज सुबह रांची एयरपोर्ट से जाने वाली तमाम फ्लाइट को आज कैंसिल कर दिया गया. शहर के कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये हैं, जिसकी वजह से आवागमन पर भी असर पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 1:39 PM

Jharkhand Weather Alert: राज्य में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों समेत अनेक इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होगी. राजधानी रांची में भी कल से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आज सुबह रांची एयरपोर्ट से जाने वाली तमाम फ्लाइट को आज कैंसिल कर दिया गया. शहर के कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये हैं, जिसकी वजह से आवागमन पर भी असर पड़ा है.

रांची में जनजीवन अस्त-व्यस्त https://fb.watch/f0k3SuykAR/

झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गयी है. रांची के बरियातु, डोरंडा, रातू रोड, पिस्का मोड़ जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति है और कई जगह पर पेड़ गिरे हैं. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 33 केवी का पोल गिर जाने की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली भी बाधित है.

Weather news : झारखंड में भारी बारिश, फ्लाइट कैंसिल, कहीं पेड़ उखड़े, कहीं जलजमाव, रेड अलर्ट जारी 3

70 से 200 मिमी तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के इन जिलों समेत अनेक अन्य इलाकों में इस दौरान 70 से 200 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है. रांची स्थित मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

Weather news : झारखंड में भारी बारिश, फ्लाइट कैंसिल, कहीं पेड़ उखड़े, कहीं जलजमाव, रेड अलर्ट जारी 4

बालासोर से 200 किमी दूर स्थित है निम्न दबाव

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव बालासोर से 200 किमी दूर स्थित है. यह बंगाल की खाड़ी होते हुए झारखंड आयेगा. यहां से छत्तीसगढ़ की ओर जायेगा. इस कारण राज्य के कई इलाकों में 20 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 21 अगस्त को इसका आंशिक असर होगा. 22 को राज्य के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 23 को एक बार कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयेगी.

झारखंड के दक्षिणी इलाकों में दिखेगा असर

मौसम केंद्र के अनुसार, 20 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी इलाकों में भी असर दिखेगा. गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किमी तक हो सकती है. प्रशासन को पूरी तैयारी करने की सलाह दी है. शेष इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

कुछ दिनों तक फसलों में दवा और यूरिया नहीं डालें किसान

मौसम को देखते हुए बीएयू के कृषि मौसम एवं पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बताया गया है कि किसान अगले दो-तीन दिनों तक खेतों में लगी फसलों में दवा का छिड़काव या यूरिया का भुरकाव नहीं करें. फसल पर संभावित असर को देखते हुए धान (सीधी बुआई) के समय पर बोयी फसल, जो पुष्पावस्था में है, वहां अत्यधिक जल जमाव या पानी के तेज बहाव के कारण पौधों के गिरने की संभावना है. बचाव के लिए किसान खेतों में जरूरत से अधिक जल जमाव नहीं होने दें. मकई, मूंगफली, सोयाबीन और मड़ुआ की बोयी गयी फसलों के पौधों के गिरने तथा देर से बोयी गयी फसल के पौधों के गलने की संभावना को देखते हुए सुरक्षित जल निकासी के लिए खेत में तुरंत नालियां बनायें. वर्षा में अत्यधिक भींगने से पशुओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. इससे पशुओं को बचायें.

Next Article

Exit mobile version