Ranchi News: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के पहले मतदान केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ेंगी

Ranchi News : दूसरे चरण में रांची के खिजरी और सिल्ली विधानसभा के बूथों पर वोटिंग है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:52 AM

रांची. विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के पहले पोलिंग बूथों की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. मतदान केंद्रों पर वोटर्स को कोई असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखने को कहा गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (जिला निर्वाचन शाखा) द्वारा सभी केंद्रों को विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है. पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी के साथ ही वोटर्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. जिन मतदान केंद्रों में रैंप नहीं है, वहां इसका निर्माण किया जायेगा, ताकि वृद्ध मतदाताओं को वोटिंग कंपार्टमेंट तक जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही बीएलओ सहित अन्य चुनाव कर्मियों के लिए उपकरणों को चार्ज करने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

दूसरे चरण में खिजरी और सिल्ली में होगा मतदान

दूसरे चरण में रांची के खिजरी और सिल्ली विधानसभा के बूथों पर वोटिंग है. पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह उपायुक्त के निर्देश पर प्रथम चरण के ठीक पहले बीएलओ और सभी वोलेंटियर्स को संबंधित मतदान केंद्रों में बीते 09 नवंबर को पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन का शत-प्रतिशत ड्राई रन किया गया था. इस दौरान कई खामियों को नोटिस किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version