Weather News : पड़ेगी कड़ाके की ठंड, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Weather News : उत्तर भारत में इस बार सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि, इस साल गर्मी के मौसम में भी अत्यधिक लू (हीट वेब) चली थी. मौसम विज्ञानी इसे जलवायु परिवर्तन और बार-बार के चक्रवाती तूफान का प्रभाव बता रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:03 AM
an image

बिपिन सिंह(रांची). उत्तर भारत में इस बार सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि, इस साल गर्मी के मौसम में भी अत्यधिक लू (हीट वेब) चली थी. मौसम विज्ञानी इसे जलवायु परिवर्तन और बार-बार के चक्रवाती तूफान का प्रभाव बता रहे हैं. उनका कहना है कि जलवायु में हो रहा अप्रत्याशित बदलाव मौसमों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एवं ह्यूमन हेल्थ (एनपीसीसीएचएच) ने सभी राज्यों को मौसमों में हो रहे अप्रत्याशित बदलावों के प्रति सचेत किया है.

अस्पतालों में विशेष तैयारी के निर्देश दिये

एनपीसीसीएचएच ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड को पत्र लिख कर अस्पतालों में विशेष तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि सर्दी के दौरान प्रभावित लोगों के इलाज के लिए विशेष तैयारी रखी जाये. खासकर पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, पाकुड़, पलामू व रांची जिले में स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी उपकरणों की खरीद हो व विशेष चिकित्सा कक्ष बनाये जायें. वहीं एनपीसीसीएचएच ने अत्यधिक ठंड, शीतलहर व वायु प्रदूषण जैसी पर्यावरणीय घटनाओं के संभावित हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को सचेत करने का भी निर्देश दिया है.

अस्पतालों को ये उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश

इसीजी पेपर मशीन के साथ इटी ट्यूब और लेरिंजोस्कोप, हाइ फ्लो ऑक्सीजन, स्टेथोस्कोप, बीपी उपकरण, इलेक्ट्रोड, जेल, डिफब्रिलिटर, ग्लूकोमीटर और परीक्षण स्ट्रिप्स, दवाइयाें के साथ एंटी-सीजर मेडिसिन.

बढ़ेगी ठंड, तीन दिन में पांच डिग्री तक गिरेगा पारा

रांची. राज्य में तूफान ‘फेंगल’ का असर कम हो गया है. पांच दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जायेगा और ठंड भी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि पांच दिसंबर के बाद पारा और नीचे जायेगा. मैदानी इलाके से आनेवाली ठंडी हवा लोगों को परेशान करेगी. मंगलवार को रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. अगले तीन दिनों में यह पांच डिग्री सेसि तक नीचे जा सकता है. यानी छह दिसंबर को रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. हल्के बादल छाये रहने के कारण रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास है. तीन दिन बाद यह भी गिर कर 25 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच सकता है. गढ़वा में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है. वहां का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि रहा. हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version