ranchi news : नववर्ष पर तड़के चार बजे खुलेगा पहाड़ी मंदिर का पट, गिरजाघरों में होगी आराधना
ranchi news : एक जनवरी को पहाड़ी मंदिर का पट तड़के चार बजे खुल जायेगा. तड़के 3.30 बजे सरकारी पूजा शुरू होगी.
रांची. एक जनवरी को पहाड़ी मंदिर का पट तड़के चार बजे खुल जायेगा. इससे पहले तड़के 3.30 बजे सरकारी पूजा शुरू होगी. यह निर्णय एसडीओ उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. नववर्ष पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम लगाया जायेगा. मंदिर के बाहर जल की विशेष व्यवस्था रहेगी. मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर सभी मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की जायेगी. भक्तों की सुविधा के लिए सदस्य, वॉलिंटियर, जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. खोया-पाया का सूचना केंद्र भी बनाया गया है. वहीं शाम 6.30 बजे बाबा का विशेष शृंगार होगा. इसके बाद आरती की जायेगी. प्रसाद का वितरण होगा. रात 8:30 बजे पट बंद कर दिया जायेगा. भक्त मुख्य मंदिर के बगल से बाबा का जलाभिषेक करने के लिए जायेंगे और मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर आयेंगे. बैठक में सुनील माथुर, मदन पारिक, तड़ित राय, राजेश साहू, बंटी शर्मा, अमित आदि उपस्थित थे.
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गिरजाघरों में होगी आराधना
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गिरजाघरों में विशेष आराधना होगी. बहूबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल में 31 दिसंबर को रात 11:30 बजे अर्धरात्रि प्रभुभोज की आराधना होगी. उपदेश रेव्ह जे भुईयां देंगे. वहीं मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में जीइएल चर्च के विश्वासियों के लिए शाम चार बजे पवित्र प्रभुभोज आराधना होगी. इसमें आराधना का संचालन रेव्ह सुनीता तिर्की करेंगी. उपदेश बिशप एसएस तिर्की देंगे, जबकि प्रभुभोज की विधि रेव्ह एन गुड़िया संपन्न करायेंगे. मध्य रात्रि की आराधना रात 11 बजे होगी. इसमें आराधना का संचालन और उपदेशक रेव्ह जीएस केरकेट्टा करेंगे. साथ ही संत मरिया महागिरजाघर, ऑल संत चर्च डोरंडा, होली ट्रिनिटी चर्च कडरू सहित अन्य गिरजाघरों में भी विशेष आराधना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है