राय स्टेशन पर बंदरों के उत्पात से यात्री परेशान

इन दिनों राय स्टेशन पर बंदरों के उत्पात से यात्री परेशान है. दो दर्जन से भी अधिक संख्या में ये बंदर धमा-चौकड़ी मचाते रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:40 PM

पिपरवार.

इन दिनों राय स्टेशन पर बंदरों के उत्पात से यात्री परेशान है. दो दर्जन से भी अधिक संख्या में ये बंदर धमा-चौकड़ी मचाते रहते हैं. ज्यादातर समय ये स्टेशन की छतों पर या पेड़ों पर डेरा जमाये रहते हैं, लेकिन जैसे ही खाने की चीजों पर उनकी नजर पड़ती है, इनका उत्पात शुरू हो जाता है. कभी-कभी तो ये बंदर यात्रियों के हाथो से सामान भी छीन कर रफुचक्कर हो जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी उस वक्त होती है, जब कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर रूकता है. भोजन की तलाश में अचानक बंदरों का झुंड उद्यम मचाने लगता है. जिससे कई बार भीड़-भाड़ में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच जाती है. कभी-कभी तो हादसे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ये बंदर अब तक कई यात्रियों को काट कर घायल भी कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार स्टेशन पर पहले बंदर नहीं थे. कोरोना काल के आसपास कुछ बंदर यहां पहुंचे थे. धीरे-धीरे इनकी आबादी बढ़ती गयी. लेकिन स्थानीय लोगों को इनसे कोई शिकायत नहीं है. वह इन्हें घर में बचा खुचा खाना खिला कर अपना सौभाग्य समझते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version