रात के अंधेरे में पहाड़ी काटकर बेच रहे तस्कर

त्योहार के आड़ में इन दिनों देर रात को चूरी होयर और महावीर नगर के बीच पड़ने वाले पहाड़ी की चोरी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 7:00 PM
an image

खलारी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हो रही चोरी

रात भर जेसीबी और हाइवा से हो रहा काम

मूकदर्शक बनी स्थानीय पुलिस प्रशासन

प्रतिनिधि, डकरा

त्योहार के आड़ में इन दिनों देर रात को चूरी होयर और महावीर नगर के बीच पड़ने वाले पहाड़ी की चोरी की जा रही है. इस काम को बहुत सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. मैक्लुस्कीगंज से पतरातू तक नयी सड़क बनी है उस बीच में पड़ने वाली पहाड़ी पर इन दिनों क्षेत्र के कुछ मिट्टी-पत्थर तस्करों की नजर लग गयी है. ऐसे लोगों ने केडीएच में एक आउटसोर्स कंपनी से बात कर मिट्टी-पत्थर सप्लाई करने का काम ले लिया है और जवाबदेह सरकारी पदाधिकारी की मिलीभगत से पहाड़ी को काटकर उसका मिट्टी-पत्थर बेच रहे हैं. रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक यह काम कर दिन में बंद कर दिया जा रहा है. आश्चर्य की बात है कि जहां पहाड़ी काटे जा रहे हैं वहां से खलारी थाना भवन की दूरी मात्र दो सौ मीटर है, लेकिन पूरी रात जेसीबी मशीन और हाइवा के शोर-शराबे के बीच चल रहे इस काम को कोई रोकने वाला नहीं है. स्थानीय लोगों के मना करने पर हथियारबंद लोग धमकी देते हैं. गांव के लोगों में इसको लेकर नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version