Loading election data...

झारखंड : बड़े पैमाने पर हुआ इन अफसरों का तबादला, यहां देखे किसे मिला कौनसा विभाग

चुनाव से पहले झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों की ट्रांस्फर-पोस्टिंग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2024 3:11 AM

रांची. राज्य सरकार ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके साथ ही सात अन्य आइएएस अफसरों का तबादला किया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, चतरा के उपायुक्त अबु इमरान और जामताड़ा के उपायुक्त शशिभूषण मेहरा को हटा दिया गया है.

नाम कहां थे कहां गये

वंदना डाडेल प्रधान सचिव वन एवं पर्यावरण-अतिरिक्त प्रभार मंत्रिमंडल निगरानी

मनोज कुमार आयुक्त कोल्हान सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा

अबु इमरान उपायुक्त चतरा एमडी झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉ लि, अप्र कार्यपालक निदेशक आरोग्य सोसाइटी

शशिभूषण मेहरा- उपायुक्त जामताड़ा अपर सचिव वित्त विभाग

कुमुद सहाय- अपर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग उपायुक्त जामताड़ा

घोलप रमेश संयुक्त सचिव वित्त विभाग-उपायुक्त चतराकिरण

कुमारी पासी राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा परियोजना-निदेशक पशुपालन

अदित्य रंजन- निदेशक पशुपालन-राज्य परियोजना निदेशक, शिक्षा परियोजना, अप्र निदेशक जेसीइआरटी

Next Article

Exit mobile version