जनवरी 2019 के बाद नियुक्त विवि शिक्षकों के थिसिस होंगे अपलोड

रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों और पीजी विभागों में जनवरी 2019 के बाद नियुक्त शिक्षकों के सिनोप्सिस/थिसिस शोधगंगा और शोध गंगोत्री में अपलोड किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:22 AM

रांची. रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों और पीजी विभागों में जनवरी 2019 के बाद नियुक्त शिक्षकों के सिनोप्सिस/थिसिस शोधगंगा और शोध गंगोत्री में अपलोड किये जायेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने सभी पीजी विभागों के अध्यक्ष व कॉलेज प्राचार्य को पत्र भेजकर ऐसे शिक्षकों को सिनोप्सिस/थिसिस शीघ्र अपलोड करने के लिए विवि के पास भेजने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि विवि में अब पीएचडी रिजल्ट जारी होने से पूर्व थिसिस शोधगंगा में अपलोड करना आवश्यक है. शोध गंगा व शोध गंगोत्री में थिसिस व सिनोप्सिस अपलोड करने की जिम्मेवारी विवि कंप्यूटर सेंटर को दी गयी है.

गेस्ट फैकल्टी के मानदेय भुगतान के लिए 15 माह का मांगा डिटेल

रांची विवि प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों में कार्यरत नेट उत्तीर्ण कक्षा आधारित गेस्ट फैकल्टी का मार्च 2023 से मई 2024 तक यानी कुल 15 माह का हिसाब मांगा है. इसके तहत इन शिक्षकों द्वारा इस अवधि में ली गयी कक्षाएं और इसके अनुरूप उन्हें भुगतान की जानेवाली राशि की मासिक विवरणी की सत्यापित कॉपी की मांग की गयी है. विवि के रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य व स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष को पत्र भेज कर विहित प्रपत्र में डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिससे उसे उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास भेजा जा सके और लंबित मानदेय का भुगतान हो सके. रजिस्ट्रार ने सभी डिटेल दो दिनों में मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version