पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद व जेवरात चुराये

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी एक पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद व जेवरात की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:27 AM

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी एक पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद व जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर पुलिसकर्मी की पत्नी पूजा कुमारी ने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला वर्तमान में सहायक पुलिस के पद पर लोहरदगा में पदस्थापित है. जबकि महिला के पति झारखंड जगुआर में पदस्थापित हैं. अधिकतर समय दोनों घर में नहीं रहते हैं. इस वजह से उनके घर में ताला बंद रहता है. चोरों ने घटना के दिन ताला तोड़कर करीब 15 हजार नकद और एक लाख रुपये मूल्य से अधिक सोना और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. पुलिस ने आशंका जतायी है कि चोरों ने इस घटना को रेकी के बाद अंजाम दिया होगा.

Next Article

Exit mobile version