चोरों ने रेलकर्मी के घर से सात लाख के गहने उड़ाये

चोरी तब हुई, जब कॉलोनी में ही अपने संबंधी के यहां खाना खाने गये थे रेलकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:07 AM

रांची. रेलवे में टेक्निशयन के पद पर कार्यरत दिनेश पासवान के हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस-टू, 72-बी क्वार्टर से चोरों ने डेढ़ घंटे के अंदर आलमारी में रखे सात लाख रुपये के गहने उड़ा लिये. घटना 15 जून की सुबह 9:45 बजे से 11:25 के बीच की है. इस संबंध में दिनेश पासवान ने जगन्नाथपुर थाना में 16 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह कॉलोनी में रहने वाले अपने एक संबंधी के घर खाना खाने गये थे. जब वह घर लौटे, तो गेट का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि आलमारी में रखे पत्नी व उनके सोने-चांदी के सारे जेवरात गायब हैं. प्राथमिकी में उन्होंने हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस-टू, 72-डी क्वार्टर के पीछे और छत पर काम कर रहे 4-5 मजदूरों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया है. उन्होंने पुलिस से कहा है कि यदि इन मजदूरों से पूछताछ की जाये, तो चोरी का सुराग मिल सकता है. इधर, घटना के बाद जगन्नाथपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम दिनेश पासवान के क्वार्टर में जांच करने पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version