आइएचएम रांची के तीसरे दीक्षांत समारोह में 52 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां
विद्यार्थियों को अनुशासित होकर लगातार सीखने की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी. खुद के कौशल को लगातार बढ़ाने पर बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे और इससे सफलता का नया मार्ग बनेगा. विद्यार्थी अपने सिद्धांत और आत्मबल से हर लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे.
रांची. विद्यार्थियों को अनुशासित होकर लगातार सीखने की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी. खुद के कौशल को लगातार बढ़ाने पर बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे और इससे सफलता का नया मार्ग बनेगा. विद्यार्थी अपने सिद्धांत और आत्मबल से हर लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे. अपनी कमजोरी को नजरअंदाज नहीं करें, उसे दूर कैसे कर सकते हैं, इसका प्रयास जारी रखें. ये बातें पर्यटन विभाग के सचिव सह आइएचएम के चेयरमैन मनोज कुमार (आइएएस) ने कहीं. वह बतौर मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम) रांची में शुक्रवार को आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर सत्र 2021-24 के बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल 52 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गयीं. समारोह में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार सह एचओडी होटल मैनेजमेंट डॉ पंकज कुमार चटर्जी विशिष्ट अतिथि थे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने संस्था की एकेडमिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि संस्थान अगले तीन माह में पांच वर्ष पूरा कर लेगी. इस बीच तीसरे बैच का पाउसआउट होना गर्व का विषय है. संस्था और इसमें अध्ययनरत विद्यार्थी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. तीसरे सत्र में शामिल सभी विद्यार्थी देश-विदेश के होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुके हैं. वहीं सभी विद्यार्थी प्लेसमेंट हासिल करने में सफल रहे. सीमित संस्थानों के बीच कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 16 कंपनियां पहुंची, जिसमें विद्यार्थियों को च्वाइस प्लेसमेंट पॉलिसी का लाभ दिया गया. इससे विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों को चुनने में सफल रहे. प्लेसमेंट के दौरान 32 विद्यार्थी विभिन्न होटलों में प्रबंधक के पद पर चुने गये है. वहीं, 16 विद्यार्थी एसोसिएट पद पर और छह सुपरवाइजर पद पर चुने गये. डॉ भूपेश ने कहा कि आनेवाले दिनों में संस्थान वर्ल्ड रैंकिंग इंस्टीट्यूट में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास करेगी. आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार सह एचओडी होटल मैनेजमेंट डॉ पंकज कुमार चटर्जी ने विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के काम-काज से प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तीन वर्षीय शैक्षणिक यात्रा के बाद अब प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ने की तैयारी रखें. प्रोफेशनल लाइफ में काम से ही खुद को स्थापित किया जा सकता है. ऐसे में कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की जरूरत है. शुरुआती करियर में समय सीमा पर ध्यान नहीं देते हुए हर दिन कुछ नया सीखने में बितायें. इससे कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगे. इंडस्ट्रियल एक्सपोजर के लिए सोच समझकर संस्थान का चयन करें. इससे आनेवाले दिनों में संस्थान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्थापित हो सकेंगे.
आदित्य बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र आदित्य विक्रम बजाज ने सत्र 2021-24 का स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवार्ड हासिल किया. आदित्य को गोल्ड मेडल के अलावा प्रशस्ति पत्र, जॉब लेटर के साथ 11 हजार रुपये का कैश अवार्ड सौंपा गया. च्वाइस प्लेसमेंट पॉलिसी के तहत आदित्य चार होटल इंडस्ट्री – ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, आइटीसी ग्रुप ऑफ होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप और पार्क होटल्स ग्रुप में चिह्नित हुए, जबकि अंतिम रूप से ताज ग्रुप को चुना. आदित्य जल्द ही संस्थान से जुड़ेंगे. समारोह के दौरान अन्य सभी विद्यार्थियों को डिग्री व जॉब लेटर सौंपे गये. इस अवसर पर संस्थान के एचओडी आलोक अस्वाल और पर्यटन विभाग के निदेशक धर्मेंद्र दीक्षित समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है