सड़क जाम न हो, इसके लिए इस बार उर्स मैदान में लगेगा ईद एक्सपो

रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने यह फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

रांची.

सड़कों को जाम से मुक्त रखने के उद्देश्य से इस वर्ष ईद के अवसर पर लगने वाला ईद बाजार डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा उर्स मैदान में लगेगा. इसे ईद एक्सपो नाम दिया गया है. रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने यह फैसला लिया है. इसको लेकर हुई बैठक में सदर जनाब अयूब गद्दी, सचिव जावेद अनवर, जुल्फिकार आदि उपस्थित थे. ईद एक्सपो 28 मार्च से सात अप्रैल तक लगेगा. मैदान में वाटरप्रूफ स्टॉल लगाये जा रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि इस ईद एक्सपो में लोगों को जरूरत के हर सामान मिले. अब तक दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु सहित रांची और आसपास के क्षेत्रों के 40 से 50 स्टॉल की बुकिंग हो गयी है. अन्य स्टॉल की बुकिंग जारी है. रात में खरीदारी के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, रमजान के समय को देखते हुए यहां पर इफ्तार की भी व्यवस्था की जा रही है. दरगाह कमेटी के जुल्फिकार ने बताया कि हर वर्ष सड़क पर ईद बाजार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे लोगों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ही उर्स मैदान का उपयोग किया जा रहा है. इस एक्सपो में महिलाएं व बच्चों की भी भीड़ रहेगी. इसलिए कमेटी ने जिला प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version