16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में कोताही करनेवाले कर्मी होंगे दंडित : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है.

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव की तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ करना जरूरी है. शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं है. कमी नजर आता है, तो तत्काल उनको दूर करें. श्री रविकुमार ने शनिवार को हजारीबाग समाहरणालय के सभाकक्ष में हजारीबाग, रामगढ़, एवं कोडरमा जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्य जल्द पूरा करने को कहा. सोशल मीडिया सेल सक्रिय रखने, चेक पोस्ट पर जांच में सख्ती बरतने, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में शामिल राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव कराना उपलब्धि होगी. उन्होंने अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब माफिया को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. हेलीपैड चिह्नित कर फिजिकल वेरीफिकेशन कराने को कहा. बैठक में सीआरपीएफ के आइजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ नेहा अरोड़ा के अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंड की आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, हजारीबाग प्रक्षेत्र के आइजी, डीआइजी, हजारीबाग, रामगढ़ व कोडरमा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें