Ranchi News : रात में खुले में सोने वालों को आश्रय गृह भेजेगा निगम

ठंड के मद्देनजर सप्ताह में दो दिन चलेगा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:44 AM

रांची. राजधानी में ठंड बढ़ गयी है. शाम ढलते ही कंपकंपी का अहसास होने लगा है. इस ठंड में भी शहर के कई इलाके में लोग फुटपाथ पर सो रहे हैं. ऐसे लोग खुले आसमान के नीचे न सोयें, इसके लिए नगर निगम द्वारा सप्ताह में दो दिन अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर जो भी व्यक्ति सोये हुए पाये जायेंगे. उन्हें आश्रय गृह जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. निगम की इस टीम में सिटी मिशन मैनेजर, सभी कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजर व आश्रय गृह के कर्मियों को रखा गया है.

शहर में 10 जगहों पर बने हैं आश्रय गृह

खुले आसमान के नीचे ठंड में लोग न सोयें. इसके लिए निगम द्वारा शहर के 10 स्थानों खादगढ़ा बस स्टैंड, धुर्वा बस स्टैंड, एजी मोड़ डोरंडा, मधुकम चूना भट्ठा, रिम्स परिसर, बकरी बाजार, कर्बला चौक, जगन्नाथपुर मंदिर व आइटीआइ बस स्टैंड के समीप आश्रय गृह का निर्माण किया गया है. यहां आनेवाले लोगों के लिए निगम द्वारा पलंग, कंबल, तकिया से लेकर मच्छरदानी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version