22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजदे में झुके हजारों सिर, हर्षोल्लास मनी ईद

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बचरा, राय, पुरानी राय, न्यूमंगरदाहा, कल्याणपुर व बहेरा में ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की.

पिपरवार

पिपरवार में खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर गुरुवार को हर्षोल्लास मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बचरा, राय, पुरानी राय, न्यूमंगरदाहा, कल्याणपुर व बहेरा में ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. बचरा जामा मस्जिद के इमाम मुमताज अंसारी ने समुदाय के लोगों को नमाज अदा करायी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए दुआ की. नमाज के बाद समुदाय के लोग मस्जिदों से बाहर गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दिये. इमाम ने बताया कि ईद सईद के दिन रमजान महीने के इम्तिहान का फल मिलता है. ईद की खुशी में रोजेदारों द्वारा जकात-फितरा की राशि गरीबों में बांटते की परंपरा हैं. ताकि गरीब भी खुशियां मना सके. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के घरों पर जाकर सेवइयाें का लुत्फ लिये. एक-दूसरे के घरों आने-जाने का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा. ईद के अवसर पर बहेरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में समुदाय के लोग समेत सीसीएल अधिकारी, समाजसेवी व राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए. मौके पर शेख इरफान, अयूब अंसारी, अख्तर अंसारी, इकबाल हुसैन, अब्बास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें