Jharkhand News: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द करने की मांग के बीच राजधानी रांची के हाेरहाप फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया गया है. इसको लेकर नामकुम प्रखंड अंतर्गत महिलौंड पंचायत के होरहाप में हजारों की ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में सेना के जवान भी उपस्थित हुए, लेकिन बैठक में नामकुम अंचलाधिकारी के शामिल नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. मालूम हो कि सीएम हेमंत सोरेन ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार देने पर रोक लगा दी थी.
अंचलाधिकारी बैठक से गायब
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि होरहाप फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके विस्तार को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक की सूचना पूर्व में पत्र के माध्यम से दी गयी थी, इसके बावजूद अंचलाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए. सिर्फ खानापूर्ति के लिए राजस्व कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए.
Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना पर रोक, CM हेमंत सोरेन के निर्णय पर जनजातीय समुदाय में खुशी
ग्रामीणों ने फायरिंग रेंज के विस्तार का किया विरोध
ग्रामीणों ने हर हाल में फायरिंग रेंज के विस्तार का विरोध करने का फैसला लिया. कहा कि अगर सरकार ग्रामीणों की मांग पूरा नहीं करती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मामला को लेकर उपस्थित सेना के लोगों से बात की गयी. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को फायरिंग रेंज के विस्तार पर आपत्ति है, तो लिखित में अंचलाधिकारी को दें. जो निर्देश आएगा वह सर्वमान्य होगा. मौके पर लाली मुखिया जिरेन टोपनो, बड़ाम मुखिया कृष्णा लोहरा, महिलौंग मुखिया संदीप तिर्की, जिप सदस्य विपिन टोप्पो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
अंचल कार्यालय का घेरव करने का लिया निर्णय
ग्रामीणों का कहना है कि 40 वर्षों के फील्ड फायरिंग संचालित होने से अब तक 42 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 53 विक्लांगता एवं 461 पशुओं की मौत हो चुकी है. जिसका आज तक क्षतिपूर्ति नहीं मिला है. ग्रामीणों फायरिंग रेंज को बंद करने को लेकर ग्रामसभा कर संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. ग्रामसभा के दौरान निर्णय लिया गया होरहाफ फील्ड फायरिंग रेंज बंद करने एवं अधिसूचना रद्द को लेकर अंचल कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया.
रिपोर्ट : राजेश कुमार, नामकुम, रांची.