Ranchi News : बार की लड़की को रूम पर भेजने और संचालक को जान से मारने की धमकी
बार के संचालक ने दर्ज कराया केस
रांची. बार की लड़की को रूम पर भेजने और संचालक को जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में लिकर बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक वीरेंद्र प्रसाद साहू ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 27 दिसंबर की शाम पांच बजे मेरे बार में दो व्यक्ति आये. इसमें से एक का नाम पांडे उर्फ बाबा था. वह हमेशा सीएम के खास आदमी होने का दावा करता है. साथ ही हमेशा एसपी-डीसी के ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाने की धौंस देता रहता है. स्टाफ के साथ मनमानी करता है. वह मेरे बार में कार्यरत महिला कर्मचारी रीता का नंबर मांगने लगा. मेरे मैनेजर को पांच हजार रुपये देने के एवज में रीता का मोबाइल नंबर देने की मांग करने लगा. मना करने पर धमकी देने लगा कि तुमको जान से मार देंगे. लड़की को रूम पर भेजो. उसके बाद शाम 7.53 बजे मेरे मोबाइल पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजा. इसमें कहा गया कि अगर रीता और मनीष तुम्हारे बार में काम करेंगे, तो तुमको गोली मार देंगे. इसके बाद गाली-गलौज भी किया. साथ ही खुद को संदीप थापा बताया. उसके द्वारा धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसको लेकर 29 दिसंबर को केस किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है