रांची के अपराधियों का दुस्साहस! रक्षा राज्य मंत्री को भेजा मैसेज- 3 दिन में 50 लाख रुपए नहीं दिए तो…

Threat To Sanjay Seth: रांची के सांसद और देश के रक्षा राज्यमंत्री को धमकी दी गई है. उनसे 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है. रांची से मैसेज भेजकर धमकी दी गई है.

By Mithilesh Jha | December 7, 2024 8:00 AM

Threat To Sanjay Seth: रांची के अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे देश के रक्षा मंत्री को भी धमकी देने लगे हैं. रंगदारी मांगने लगे हैं. अपराधियों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का दुस्साहस किया है. कहा है कि 3 दिन के अंदर पैसे दे दो. ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ अभी दिल्ली में हैं. धमकी उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गयी है.

दिल्ली पुलिस को संजय सेठ ने दी धमकी की जानकारी

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और अन्य आला अधिकारी मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सूचना के अनुसार, दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि रक्षा राज्यमंत्री को यह धमकी झारखंड की राजधानी रांची के होसिर से दी गयी है.

  • रांची के होसिर से दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर दी गयी धमकी
  • रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगे जाने से मचा हड़कंप
  • रंगदारी मांगने वाले ने तीन दिन के अंदर पैसा नहीं देने पर दी परिणाम भुगतने की धमकी

डीजीपी ने मामले की जांच शुरू की

दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू करा दी. सभवतः यह पहला मौका है, जब किसी केंद्रीय मंत्री को रांची से फोन पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गयी है और धमकी दी गयी है.

Also Read

Ranchi news : संजय सेठ व सीपी सिंह सहित भाजपा के 50 नेताओं पर केस

रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, संजय सेठ ने दिखायी हरी झंडी

Next Article

Exit mobile version