अमन तिवारी (रांची). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी देने का मामला अब झारखंड से जुड़ गया है. जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज भेजा गया था, जांच में वह देवघर के लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम पर पाया गया है. मामले में पूर्व-मध्य रेलवे के आरपीएफ आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रिपोर्ट तैयार कर झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजी है. इसमें झारखंड पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधिपूर्वक कार्रवाई करने और निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.
मुंबई के वर्ली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को मिला था मैसेज
रिपोर्ट के जरिये पुलिस मुख्यालय को बताया गया है कि सात दिसंबर 2024 को मुंबई के वर्ली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ था. मैसेज भेजनेवाले ने झारखंड के धनबाद और मुंबई में बम ब्लास्ट करने की चेतावनी दी थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाने की धमकी दी गयी थी. जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज भेजा गया था, वह झारखंड के देवघर के लालगढ़ निवासी हसीना जैतून बीबी के नाम पर निबंधित पाया गया है. जांच में उक्त मोबाइल नंबर का वर्तमान लोकेशन राजस्थान का अजमेर रेलवे स्टेशन का पाया गया. व्हाट्सऐप मैसेज में एक लैंडलाइन नंबर का भी उल्लेख था. पड़ताल में यह लैंडलाइन नंबर गुजरात का पाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है