मारपीट के बाद दी हत्या करने की धमकी
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया केस
रांची. बड़ी मस्जिद गली निवासी मो उमैर की शिकायत पर हत्या की धमकी देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में इकबाल, जहांगीर, मो शमीम, मो गुलजार और गुलाम मुस्तफा को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने मुहल्ले में बैठा हुआ था. इसी दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो रहा था. यह देख शिकायतकर्ता वहां पहुंचे और मामले में बीच बचाव करने लगे. इस क्रम में आरोपी पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की. जब मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया, तब वे वहां से चले गये. इसके बाद आरोपी पक्ष ने उन्हें फोन कर हत्या की धमकी दी. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के भाई को भी फोन कर धमकी दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पक्ष के लोगों की धमकी देने के बाद उन्हें मुहल्ला में निकलने से भी डर लग रहा है. क्योंकि आरोपी पक्ष के जहांगीर का अपराधियों के साथ उठना-बैठना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है