सुपरवाइजर हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र में सुपरवाइजर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, तमाड़. थाना क्षेत्र में सुपरवाइजर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विवेक सिंह मुंडा, बिजय लोहार व सचिन मुंडा शामिल हैं. ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मधुकम प्लांट के सुपरवाइजर गंगाधर राव की हत्या सात दिसंबर को हुई थी. अपराधियों ने हत्या कर शव को मोटरसाइकिल से बांध कर कुएं में डाल दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बाइक से बंधा शव कुएं से बरामद किया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी में टेक्निकल सेल की मदद ली. तीनों गिरफ्तार आरोपी तमाड़ थाना क्षेत्र के सलगाडीह निवासी हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गंगाधर राव की हत्या पैसे लूटने के विवाद में की गयी थी. अपराधियों ने हत्या के बाद मृतक के एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद, उन्होंने मृतक के भाई से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के लिए मैसेज भेजा था. अपराधियों ने पूो वारदात को बहुत योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है