रांची में हथियार के बल पर मारपीट व लूटपाट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में गंभीरता बरतते हुए डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उसके बाद छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
रांची : बेड़ो पुलिस ने जामटोली निवासी रवींद्र साहू के साथ घर में घुसकर हथियार के बल पर मारपीट लूटपाट करने के तीन आरोपी मनोज उरांव, शंकर उरांव और राम उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, एक एयरगन, लूटी गयी बाइक व एक मोबाइल बरामद किये गये हैं. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि 11 जनवरी की रात बेड़ो के जामटोली निवासी रवींद्र साहू के घर पर तीनों पहुंचे. उसके बाद हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की. वहीं बाइक समेत तीन हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गये थे. अपराधियाें ने उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में गंभीरता बरतते हुए डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उसके बाद छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अफसरों की टीम ने सिल्ली में किया जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण
जल जीवन मिशन के तहत सिल्ली प्रखंड के विभिन्न इलाकों में तैयार किये जा रहे जलापूर्ति योजनाओं का शुक्रवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. पीएचइडी गुमला के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पांडे, रांची प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन, सहायक अभियंता भूपेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों की टीम ने निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मुरी स्थित डबल्यूटीपी, स्वर्णरेखा मुरी इंटेक वेल, डब्ल्यू टीपी मुरी टुंगरी, पीएचइटी कार्यालय, लोवापीड़ी इएसआर एवं बंता में बनाये जा रहे डबल्यू टीपी एवं इसके इंटेक वेल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर पीएचइडी सिल्ली के कनीय अभियंता जीतमोहन सिंह मुंडा समेत अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे.
Also Read: रांची के बरियातू मंदिर में चोरी व तोड़फोड़ मामले में पांच पुलिस हिरासत में