Ranchi News : ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

हरमू मुक्तिधाम पुल के पास तीनों युवक 15.07 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गये

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:59 PM

रांची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने हरमू मुक्तिधाम पुल के पास से 15.07 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक युवराज कुमार सिंह उर्फ छोटा भाई, कुंदन वर्मा (किशोरगंज आनंद नगर रोड नंबर-वन निवासी) तथा सौरभ गुप्ता (किशोरगंज के शिवाजी लेन, हरमू रोड निवासी) को गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी ने सोमवार को बताया कि हरमू मुक्तिधाम पुल के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री होने की जानकारी मिली थी. इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि ब्राउन शुगर को सासाराम की रहनेवाली भाभी जी उर्फ रुबी देवी के पास से लेकर आते हैं और रांची में विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, जगन्नाथपुर, हिनू और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बेचते हैं. कोतवाली डीएसपी का कहना है कि ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले अधिकतर आरोपियों ने सासाराम की भाभी जी उर्फ रूबी देवी से ब्राउन शुगर खरीदने की बात कही है. रांची पुलिस वारंट लेकर भाभी जी को गिरफ्तार करने जायेगी. इसके लिए सासाराम पुलिस से सहयोग लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version