Ranchi News : छिनतई की 16 घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरफ्तार

पुंदाग ओपी क्षेत्र के रहनेवाले हैं तीनों आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:15 AM

रांची़ राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में छिनतई की 16 घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जगन्नाथपुर मंदिर से साईं मंदिर जाने वाली सड़क कुट्टे के पास से की गयी है. इनमें पुंदाग ओपी क्षेत्र के खक्सी टोली, आइएसएम चौक के समीप रहनेवाला बाबला अंसारी उर्फ फैसल उर्फ फैजल उर्फ बबलू (25 वर्ष), परवेज अंसारी (32 वर्ष) और पुंदाग ओपी क्षेत्र के मस्जिद टोला निवासी इमरोज अंसारी (21 वर्ष) शामिल हैं. तलाशी में पुलिस ने इनके पास से और इनकी निशानदेही पर जमीन में गड्ढा कर छिपाकर रखे गये 15 एंड्राइड व तीन कीपेड मोबाइल, 13200 रुपये, छिनतई का तीन बैग, पैनकार्ड, आइडी कार्ड के अलावा घटना में इस्तेमाल 200 सीसी प्लसर मोटरसाइकिल बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्हाेंने बताया कि आठ जनवरी को मौसीबाड़ी से शहीद मैदान के बीच पीएनबी बैंक के सामने ऑटो सवार एक लड़की से बाइक सवार आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया था. छिनतई के दौरान लड़की ऑटो से गिरकर घायल हो गयी थी. इस मामले में डीआइजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी के निर्देश में एक एसआइटी गठित की थी. एसआइटी लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस क्रम में 11 जनवरी को दोपहर में एनआइए मोड़ से एक लड़की से और 14 जनवरी को सेटेलाइट चौक से एक स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल की छिनतई कर ली गयी. 17 जनवरी को चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को कुट्टे से गिरफ्तार किया गया. इन लोगों से जगन्नाथपुर, डोरंडा, अरगोड़ा से छिनतई किया गया सामान बरामद किया गया. इनलोगों ने कुल 16 घटनाओं को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. बाबला अंसारी के खिलाफ धुर्वा थाना में एक, डोरंडा थाना में चार, अरगोड़ा में तीन व जगन्नाथपुर थाना में सात केस दर्ज था. यह शातिर अपराधकर्मी है. इसके अलावा परवेज अंसारी के खिलाफ मांडर थाना में एक, जगन्नाथपुर थाना में पांच व डोरंडा थाना में तीन केस दर्ज था. वहीं इमरोज अंसारी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में तीन केस दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version