साइबर अपराधियों का चाइना, जापान और हांगकांग से कनेक्शन आया सामने
नौसेना के अधिकारी संजीव कुमार से 96.2 लाख रुपये की साइबर ठगी केस में सीआइडी के अधीन कार्यरत रांची साइबर थाना की पुलिस ने मुंबई, कोलकाता और रांची में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
वरीय संवाददाता, (रांची).
नौसेना के अधिकारी संजीव कुमार से 96.2 लाख रुपये की साइबर ठगी केस में सीआइडी के अधीन कार्यरत रांची साइबर थाना की पुलिस ने मुंबई, कोलकाता और रांची में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें ठगी का मास्टरमाइंड पाल प्रदीन मनीराम (46) है. वह महाराष्ट्र के माइंदर का रहनेवाला है और उसके पास एम कॉम की डिग्री है. दूसरा आरोपी अजय कुमार (42) पश्चिम बंगाल कोलकाता के सॉल्टलेक थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वह स्नातक कर चुका है. वहीं, तीसरी आरोपी रांची निवासी एक महिला है, जो घरेलू काम करती है. वह गिरोह के लिए कोलकाता और मुंबई जाकर एकाउंट होल्डर की तलाश करती थी. इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था. इस केस में इंटरनेशनल साइबर अपराधियों के जापान, हांगकांग और चीन का कनेक्शन सामने आया है.10 गुना लाभ का प्रलोभन देकर ट्रांसफर कराया पैसा :
साइबर थाना प्रभारी डीएसपी नेहा बाल ने शनिवार को बताया कि संजीव कुमार की शिकायत पर तीन मई को साइबर थाना में केस दर्ज किया गया था. उनसे साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप पर संपर्क कर राशि निवेश करने के एवज में 10 गुना लाभ देने का प्रलोभन देकर 96.2 लाख रुपये ट्रांसफर कराये थे. केस के अनुसंधान के दौरान जब फर्जी इन्वेस्टमेंट वेबसाइट poemsvip.vip के आइपी एड्रेस के बारे में जानकारी एकत्र की गयी, तब आइपी एड्रेस चाइना का पाया गया. वहीं, कॉर्पोरेट बैंक एकाउंट ट्रांजेक्शन का आइपी एड्रेस जापान, हांगकांग और चाइना का पाया गया. इसके बाद केस में अनुसंधान करते हुए इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर, कोलकाता क्राइम ब्रांच और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के सहयोग से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल, कॉर्पोरेट बैंक एकाउंट से लिंक छह सिम कार्ड, बैंक एकाउंट से संबंधित व्हाट्सऐप चैट और हस्ताक्षर किये गये नौ चेक बुक बरामद किये गये हैं.एक बैंक खाते में पिछले 10 दिनों में 4,06,73,088 रुपये हुए ट्रांसफर :
केस के अनुसंधान के दौरान यह भी पता चला कि केस में प्रयुक्त आइसीआइसीआइ बैंक के एक एकाउंट में पिछले 10 दिनों में 4,06,73,088 रुपये ट्रांसफर हुए हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल से यह भी पता चला कि इस एकाउंट में साइबर फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर होने के संबंध में असम, केरल, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं आंध्रप्रदेश सहित कुल 13 राज्यों में शिकायत दर्ज हैं. केस में प्रयुक्त पंजाब नेशनल बैंक के एक एकाउंट में दो दिनों में 5,11,72,388 रुपये क्रेडिट हुए हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से इस एकाउंट के बारे में जानकारी मिली है कि इसके संबंध में असम, केरल, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं आंध्रप्रदेश राज्य में कुल 59 शिकायतें दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है