डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी कांके से गिरफ्तार, महिंद्रा थार, पिस्टल सहित कई सामान जब्त

जमीन कारोबारी और आम लोगों से लुटपाट और छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते शनिवार को एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड में लॉ कॉलेज के पास एक काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है और सभी हथियार से लैस है.

By Aditya kumar | April 16, 2023 2:01 PM

Crime In Ranchi: जमीन कारोबारी और आम लोगों से लुटपाट और छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते शनिवार को एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड में लॉ कॉलेज के पास एक काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है और सभी हथियार से लैस है. ऐसे में ग्रामीण एसपी ने कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि टीम ने शाम करीब 5 बजे उस जगह धाबा बोला. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी में इनके पास से एक देशी पिस्टल दो जिन्दा गोली, दो मैगजीन, तीन मोबाईल एवं महिन्द्रा भार वाहन को बरामद किया गया है. इन सामान से संबंधित दस्तावेज नहीं होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वो डकैती की योजना बना रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया है कि लुटपाट के क्रम में जब कोई पैसे देने से मना करता था तब वो बंदूक का इस्तेमाल करते थे. तीनों आरोपियों का नाम अमृत टोप्पो, पिता स्व० निकोलसन टोप्पो, सावन टोप्पो, पिता सुखदेन और अनुज टोप्पो, पिता स्व० मरिया टोप्पो सा० नगड़ी माना कांके जिला रांची बताया जा रहा है. इनमें से तीनों गिरफ्तार अपराधी नगड़ी थाना क्षेत्र के ही बताए जा रहे है.

वहीं, इनमें से गिरफ्तार अपराधी अमृत टोप्पो का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. वो पहले भी जेल जा चुका है. जानकारी हो कि उसके ऊपर पहले से कांके थाना कांड सं0-175/18 दिनांक-29.12.18 धारा 147/149/341/323/379/427 और कांके थाना कांड सं0-179/21, दिनांक-09,08:23 धारा-427/506 के तहत मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version