Ranchi News : क्रशर संचालक से रंगदारी मांगने व हजारीबाग में हुई घटना में तीन गिरफ्तार
झारखंड एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड ने की कार्रवाई
रांची. झारखंड एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड (एटीएस) की टीम ने रांची के बरियातू निवासी क्रशर संचालक से रंगदारी मांगने और हजारीबाग में हुए अपराधी घटनाओं को लेकर अलग-अलग आपराधिक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवा गिरोह से जुड़े बिहार के सीवान जिला अंतर्गत चकरा, जीरादेई निवासी अभय कुमार मिश्रा उर्फ मास्टर के अलावा रांची के पिठोरिया निवासी अब्दुल करीम व हजारीबाग में हुए वारदातों में शामिल प्रमोद कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को एटीएस एसपी ऋषभ झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी. अब्दुल करीम के पास पास से दो पिस्टल, दो गोलियाें के अलावा बदमाशों के पास से छह मोबाइल बरामद किये गये हैं. अभय मिश्रा के खिलाफ रांची के बरियातू थाना में और अब्दुल करीम के खिलाफ पिठोरिया थाना में केस दर्ज है. जबकि प्रमोद कुमार साव के खिलाफ हजारीबाग के केरेडारी, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, पतरातू व बोकारो के महुआटांड़ थाना में केस है. एटीएस के अनुसार प्रमोद साव बड़कागांव थाना क्षेत्र में हत्या व फायरिंग की घटना में वांटेड था. वहीं भदानीनगर थाना में दर्ज केस में प्रमोद कुमार साव अप्राथमिकी अभियुक्त था. उल्लेखनीय है कि बरियातू निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अपून सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. एसपी के अनुसार डीजीपी के निर्देश पर रातू थाना में दर्ज केस संख्या 360/24 के आधार पर एटीएस थाना में अलग से केस दर्ज किया गया था. यह केस बीसीसी इंफ्राप्रोजेक्टस प्रा. लि. के निदेशक भीम सिंह से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने से जुड़ा था. इसकी जांच के दौरान अभय कुमार मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उस दौरान यह बात सामने आयी कि उसने क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अपून सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है