21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने फायरिंग के डेढ़ घंटे के भीतर रात 10.30 बजे तीनों युवक को मोरहाबादी स्थित सिद्धी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया

कांके. थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ कांके स्थित ईदगाह मैदान में हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दी. पुलिस ने फायरिंग के डेढ़ घंटे के भीतर रात 10.30 बजे तीनों युवक को मोरहाबादी स्थित सिद्धी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. कांके थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि डीएसपी अमर कुमार पांडेय, एसआइ कफील अहमद घटना के बाद कार से भाग रहे तीनों आरोपियों का पीछा किया. बाद में टेक्निकल सेल की मदद से पंचमुखी मंदिर सिविल कोर्ट निवासी विजय उर्फ विक्की सोनी पिता बृजलाल साव, बाढ़ू कांके निवासी राशीद अंसारी पिता अब्दुल शमीम व उन दाेनों का बाॅडीगार्ड तारातन पंजाब निवासी कारज सिंह पिता जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. युवकों के पास से 3.2 एमएम का लाइसेंसी रिवाल्वर, डबल बैरल गन, 11 कारतूस, दो खोखा व कार संख्या जेएच 01 डीइ 6702 बरामद किया है. बरामद रिवाल्वर व गन बाॅडीगार्ड रिटायर्ड आर्मी कारज सिंह का है. कारज सिंह ने पुलिस को बताया कि विजय व राशिद ने रिवाल्वर में हाथ साफ करने के उद्देश्य से दोनों ने हवाई फायर की थी. ज्ञात हो कि शुक्रवार रात 8.45 बजे कार में सवार युवकों ने बाजारटांड़ कांके में दो राउंड फायर किये थे. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें