Loading election data...

Ranchi Crime News: मोबाइल छिनतई मामले में तीन गिरफ्तार

Ranchi Crime News: खेलगांव थाना की पुलिस ने बहाना बनाकर मोबाइल छिनतई करनेवाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:21 AM
an image

रांची. खेलगांव थाना की पुलिस ने बहाना बनाकर मोबाइल छिनतई करनेवाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सदर थाना क्षेत्र के अबू तालिम उर्फ बालक (नेवरी), तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा (खिजूर टोली) तथा सुल्तान अंसारी उर्फ टेटू उर्फ रॉकी (किशुरपुर) शामिल हैं. उनके पास से बूटी मोड़ और खेलगांव के पास छिना गया आइफोन सहित दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. यह जानकारी खेलगांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने दी है.

मोबाइल छिनते हुए एक हुआ था गिरफ्तार

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को बूटी मोड़ पर रजरप्पा निवासी सुधांशु प्रसाद का मोबाइल बहाना बनाकर निकलवाया गया, जिसे अबू तालिम उर्फ बालक तथा तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा ने छिन लिया था. उस दौरान सुधांशु ने अबू तालिम को पकड़ लिया और खेलगांव पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका मोबाइल तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा लेकर भाग गया था. सोनू उर्फ झागा की गिरफ्तारी के बाद सुधांशु का मोबाइल किशुनपुर मसजिद के समीप झाड़ी से बरामद कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version