20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टपका गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, ठगी कर बनायी लाखों की संपति

रांची़ खादगढ़ा बस स्टैंड के आसपास सोने जैसा दिखने वाला नकली कंगन गिरा कर लोगों को बेवकूफ बना कर पैसा ठगने वाले टपका गिरोह को लोअर बाजार की पुलिस ने पकड़ा है.

रांची़ खादगढ़ा बस स्टैंड के आसपास सोने जैसा दिखने वाला नकली कंगन गिरा कर सीधे-साधे लोगों को बेवकूफ बना कर तथा पुलिस का भय दिखा कर पैसा ठगने वाले टपका गिरोह को लोअर बाजार की पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने उसके सरगना लुकमान खान उर्फ पाले खान, सदस्य जबीउल्लाह खान तथा आरिफ कमाल को गिरफ्तार किया है. तीनों हजारीबाग जिला के कटकमसांडी के पेलावल रोमी के रहने वाले है़ं जबीउल्लाह खान तथा आरिफ कमाल पहले भी चुटिया थाना से दो मामले में जेल जा चुका है. आरोपी भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बना कर तथा पुलिस बन गिरफ्तारी का भय दिखाकर एटीएम से पैसे निकलवा कर रुपये की ठगी कर लेते थे. हजारीबाग में इस गिरोह काे टपका गिरोह के नाम से जाना जाता है. गिरोह के सरगना के पास हजारीबाग में लाखों रुपये का आलीशान मकान और काफी संपत्ति है. पुलिस उस संपत्ति को भी जब्त करने का प्रयास करेगी. गिरोह के पास से ठगी के डेढ़ लाख रुपये, दो बाइक, तीन मोबाइल, सोना जैसे दिखने वाले छह कंगन तथा एक हनुमानजी का लॉकेट, फर्जी आधार कार्ड, दो छाेटा चाकू, पुलिस कपड़े का जैकेट, आरोपियों का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. कैसे करते थे ठगी एसएसपी ने बताया कि जहां पुलिस का आना-जाना कम होता है, वहीं पर गिरोह के लोग ठगी करते थे. उनका मुख्य निशाना रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास का इलाका होता है. खादगढ़ा बस स्टैंड के पास वे लोग सोने जैसे दिखने वाला कंगन गिरा देते थे और छिप जाते थे. जैसे ही कोई व्यक्ति उसे उठाता था, वे लोग वहां पहुंच जाते और कंगन उठाने वाले व्यक्ति से कहते थे कि आपने इस पाया है, लेकिन हमने भी इसे देखा है. इसलिए इस कंगन का आधा हिस्सा हमें भी चाहिए. उसी दौरान पुलिस बना उनका आदमी भी वहां आ जाता था और कंगन चोरी करने की बात कहते हुए गिरफ्तारी का भय दिखाकर बचने के लिए कुछ रुपये देकर समझौता करने की बात करते थे. डर से कुछ लोग हजारों रुपये दे देते थे. जबकि कुछ लोग कहते थे कि नगद नहीं है, तो उनके एटीएम कार्ड से एटीएम में ले जाकर पैसा निकलवा कर ठगी कर लेते थे. इस प्रकार वे लोग एक दिन में तीन चार लोगों से ठगी कर एक लाख रुपये से अधिक कमा लेते थे. गिरोह के सदस्य को एक दिन में 30 से 35 हजार रुपये बंटवारा में मिलता है. वर्ष 2022 में चुटिया में की थी ठगी वर्ष 2022 में इस गिरोह ने रामगढ़ के एक व्यक्ति से लगभग 80 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इस गिरोह के लोगों ने उस व्यक्ति से बहुबाजार स्थित पेट्रोल पंप के एटीएम से रुपये निकलवा था. ठगी का शिकार होने के बाद वह व्यक्ति सदमे में बीमार हो गया था. रामगढ़ में उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कई दिनों के बाद चुटिया थाना में केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें