रांची (वरीय संवाददाता). चुटिया थाना की पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोप में दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में मोरहाबादी टैगोर हिल रोड निवासी विकास कुमार व किशोरगंज रोड नंबर-02 निवासी निलेश कुमार है. इसके अलावा पुलिस ने मोरहाबादी करमटोली निवासी युवती सोनाली खलखो (19 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 11.13 लाख रुपये है. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन नार्को के तहत रांची रेलवे स्टेशन में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन परिसर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली. इसकी सूचना तत्काल पोस्ट कमांडर दिगंजय शर्मा और चुटिया थाना की पुलिस को दी गयी. इसके बाद तत्काल टीम का गठन कर जांच की गयी, जिसमें तीनों आरोपी पकड़े गये. इसके बाद तीनों को पकड़ कर चुटिया थाना की पुलिस को सौंप दिया गया. चुटिया पुलिस के अनुसार गिरोह में शामिल युवती भी नशे का सेवन करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है