Loading election data...

दो लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल जामताड़ा के एएसआइ के पुत्र सुमन सहित ऋषिकेश कुमार पाहन (होम्बई बस्ती, बीआइटी मेसरा) और अभिषेक रंजन (जयप्रकाश नगर, बूटी रोड) को खेलगांव थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:45 AM

ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल जामताड़ा के एएसआइ के पुत्र सुमन सहित ऋषिकेश कुमार पाहन (होम्बई बस्ती, बीआइटी मेसरा) और अभिषेक रंजन (जयप्रकाश नगर, बूटी रोड) को खेलगांव थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सुमन ब्राउन शुगर का सप्लायर है. वह मूल रूप से जमुई (बिहार) का रहनेवाला है. जबकि रांची के आदर्श नगर (कोकर) और खेलगांव थाना क्षेत्र के न्यू खटंगा में उसका घर व मोबाइल फोन की दुकान है. सुमन के पास से सोने की बिस्किट जैसा ठोस ब्राउन शुगर मिला है, जिसे वह पाउडर बना कर ड्रग पैडलरों को देता था. इसके पास से 16.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी जा रही है. यह ब्राउन शुगर वह सासाराम से मंगवाता था. रांची पुलिस की टीम सरगना को गिरफ्तार करने सासाराम गयी है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में राजधानी में ब्राउन शुगर के मात्र आठ केस दर्ज थे. जबकि दो दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा गया था. वहीं वर्ष 2024 में कई केस दर्ज किये जा चुके हैं. जबकि दर्जनों ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ड्रग्स पैडलर कोड वर्ड में बातचीत करते हैं. सिटी एसपी ने बताया कि रामदयाल मुंंडा कला केंद्र, खेलगांव के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिली. सूचना के बाद सदर डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम जैसे ही उक्त स्थान के पास पहुंची. तब पुलिस को आता देख चार लड़के भागने लगे. टीम ने तीन युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा. जांच के दौरान उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. एक फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, खेलगांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, अनिल हांसदा, युधिष्ठिर महतो, शैलेंद्र कुमार और सात्विक कुमार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version