50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो सहायक पुलिस सहित तीन गिरफ्तार

चतरा-बगरा रोड स्थित बजराही मोड़ के पास से पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:02 AM

रांची/सिमरिया़ पुलिस ने चतरा-बगरा रोड स्थित बजराही मोड़ के पास 50 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी नेसार अंसारी (पिता इसाक मियां), राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदीरी गांव के पंकज कुमार दांगी (पिता सुरेंद्र दांगी) व कान्हाचट्टी गांव निवासी मो रेहान (पिता अब्दुल सत्तार) शामिल हैं. पंकज व रेहान सहायक पुलिस हैं. उक्त लोगों के पास से 568 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा हुंडई आइ-20 वाहन (जेएच 01 जेड 8394), तीन मोबाइल व पुलिस वर्दी जब्त किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बजराही मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन ब्राउन शुगर की एक खेप लेकर आने वाला है. तत्काल टीम का गठन कर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस टीम ने बजराही मोड़ के पास संदिग्ध हालत में एक हुंडई आइ-20 वाहन देखा. इसकी जांच करने पर गाड़ी की पिछली सीट से ब्राउन शुगर जब्त किया गया. गिरफ्तार नेसार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह कई सामाजिक संस्थान व संगठन से भी जुड़ा है. वह समाजसेवी की आड़ में इस तरह का धंधा करता था. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस का सहयोग लेकर लूटते थे पैसे : गिरफ्तार लोग बहुत ही सुनियोजित तरीके से लूटपाट करते थे. पहले तस्करों को ब्राउन शुगर का सैंपल दिखाते थे, इसके बाद उन्हें मोटी रकम लेकर चिह्नित स्थल पर बुलाते थे. इसके बाद तस्करों को बिना ब्राउन शुगर दिये पैसा लूट लेते थे. कुछ सहायक पुलिस का सहयोग लेकर घटना को अंजाम देते थे. सहायक पुलिस की मिलीभगत से इस तरह की लूटपाट की जा रही थी. वाहन में ये लोग हमेशा पुलिस वर्दी रखते थे. वाहन के आगे बोर्ड में एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट चतरा लिखा हुआ है. चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा गिरफ्तार दो सहायक पुलिस व एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. दोनों सहायक पुलिस की सेवा समाप्त की जायेगी. अफीम व ब्राउन शुगर तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा. तस्करों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version