12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची साइबर सेल के सिपाही से बाइक लूट तीन अपराधी हुए फरार, जानें क्या है पूरा मामला

साइबर सेल में कार्यरत सिपाही दीपक कुमार की बाइक तीन अपराधियों ने डिबडीह पुल के पास सोमवार की रात लूट ली और फरार हो गये.

साइबर सेल में कार्यरत सिपाही दीपक कुमार की बाइक तीन अपराधियों ने डिबडीह पुल के पास सोमवार की रात लूट ली और फरार हो गये. अपराधियों ने लूट के दौरान अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी बाइक छीन ली. इस संबंध में सिपाही ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़.

हटिया निवासी दीपक कुमार एसएसपी आवास स्थित साइबर सेल कार्यालय से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे. बताया जाता है कि अरगोड़ा चौक पर तीन युवक एक व्यक्ति से मोबाइल लूटने का नाटक कर रहे थे़ सादे लिबास में दीपक कुमार की नजर उन पर पड़ी, तब उन्होंने अपराधियाें को धमकी भरे लहजे में युवक को छोड़ने को कहा़.

इसके बाद अपराधी उस युवक को छोड़ सिपाही के पीछे पड़ गये़ अपराधी सिपाही का पीछा करने लगे़ डिबडीह पुल पर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से उतरने को कहा़ सिपाही बाइक से जैसे ही बाइक से उतरे, तीनों अपराधी अपनी बाइक छोड़ सिपाही की बाइक लेकर फरार हो गये़ अपराधियों की बाइक डोरंडा पुलिस जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें