21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधियों ने लाखों बैंक ग्राहकों का कर दिया डाटा लीक, सफाइकर्मी से ठगे 1.49 लाख रुपये

तीन साइबर अपराधियों (राजेश मंडल, राहुल कुमार और छोटेलाल मंडल) ने ठगी के लिए लाखों बैंक ग्राहकों का डाटा लीक किया था. एचडीएफसी, एसबीआइ, पीएनबी व आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहकों से ठगी की गयी. इसका खुलासा साइबर अपराधियों के पास से बरामद लैपटॉप से हुआ है.

रांची. तीन साइबर अपराधियों (राजेश मंडल, राहुल कुमार और छोटेलाल मंडल) ने ठगी के लिए लाखों बैंक ग्राहकों का डाटा लीक किया था. एचडीएफसी, एसबीआइ, पीएनबी व आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहकों से ठगी की गयी. इसका खुलासा साइबर अपराधियों के पास से बरामद लैपटॉप से हुआ है. साइबर अपराधियों ने बताया कि वह एक कंपनी को पैसे का भुगतान कर खाताधारकों के नाम और उनके मोबाइल नंबर हासिल करते थे. इसके बाद खाताधारकों को केवाइसी अपडेट करने के नाम पर मोबाइल नंबर पर फर्जी एसएमएस और लिंक भेजते थे.

लिंक खोलते ही बैंक डिटेल मिल जाता था

खाताधारक जब लिंक खोलते थे, तो उनके बैंक का डिटेल मिल जाता था. इसके बाद उनके खाते से पैसे की निकासी कर लेते थे. राजेश मंडल मूल रूप से देवघर के ग्राम सरसाबाद का रहनेवाला है. फिलहाल वह धनबाद के हीरापुर में रहता था. सीआइडी ने उसे 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके साथ देवघर के सालदाहा निवासी राहुल कुमार और साइबर फ्रॉड के मास्टर माइंड धनबाद के टुंडी निवासी छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: रांची : दोपहर 1 बजे से 10 बजे तक बिजली रहेगी गुल, इस नंबर पर दर्ज करा सकते है शिकायत

सफाइकर्मी से 1.49 लाख रुपये की ठगी

रांची. सिविल कोर्ट के सफाईकर्मी अनिल कुमार महली से साइबर अपराधियों ने 1. 49 लाख की ठगी कर ली. अनिल ने धुर्वा थाना में केस दर्ज कराया. उसने कहा कि इनाम में पांच हजार जीतने की बात कह एक व्यक्ति ने फोन किया. उसे एक अकाउंट नंबर दिया गया, जिसमें एक रुपये डालने को कहा गया़ इसके बाद ठगी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें