झारखंड : अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे हुए गिरफ्तार, एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई
झारखंड की एटीएस टीम ने गुप्त जानकारी मिलने पर छापेमारी की और अमन साहू गैंग के तीन अपाराधियों को गिरफ्तार किया.
झारखंड : एटीएस के द्वारा अपराधियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है. एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड की टीम ने अमन साहू गैंग के तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद किया है.
क्या है मामला
झारखंड पुलिस की एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमन साहू गैंग के तीन अपराधी पतरातु के संकुल और जयनगर के आसपास छुपे हुए हैं. एटीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम तैयार कर छापेमारी की और तीनों अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम विकास कुमार(24), गुलशन कुमार(19) और माहताब आलम(19) है. गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार ने पूछताछ में बताया कि अपराध में इस्तेमाल पल्सर 220 वाहन उसके साथी इम्तियाज अंसारी के घर में है. पुलिस ने इम्तियाज अंसारी के घर से बाइक को बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि इम्तियाज अंसारी भी अमन साहू गैंग का हिस्सा है और फरार है.
Also Read : अमन साहू गिरोह में हैं 23 शातिर बदमाश
पुलिस को बहुत दिनों से थी तलाश
पुलिस इन अपराधियों की लंबे अरसे से तलाश कर रही थी. इनके खिलाफ फायरिंग के तीन मामले दर्ज है. इन्होंने रांची के ओरमाझी में भारतमाला प्रजेक्ट स्थल में फायरिंग की थी. इन लोगों ने 6 फरवरी, 9 फरवरी और 6 मार्च को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. 9 फरवरी को इन लोगों ने भरकुण्डा के रहने वाले स्वामी सिद्धांत बाउरी नाम के व्यक्ति के ऊपर भी फायरिंग की थी. इस मामले में भरकुण्डा थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. फायरिंग की घटना को लेकर पूर्व में पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो अन्य अपराधी राजा अंसारी और मनिंन्दर कुमार को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें पुलिस ने हाल के दिनों में अमन साहू गैंग के ऊपर लगातार कार्रावाई कर रही है.
Also Read : अमन साहू का शूटर राजा गिरफ्तार