crime news : मोबाइल छिनतई गिरोह के सरगना रावण समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

नशा व ब्रांडेड कपड़े पहनने के लिए देते थे घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:14 AM

वरीय संवाददाता, रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने शहर में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों अभय सिंह उर्फ बिट्टू, राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक (चुटिया के मकचुंद टोली निवासी) को गिरफ्तार किया है. अभय सिंह उर्फ बिट्टू तथा अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है. जबकि राजा सिंह ने आइटीआइ से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया है. इनलोगों ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर सहित अन्य नशा, अय्याशी करने तथा ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने के लिए माेबाइल की छिनतई करते थे. गिरोह का मास्टरमाइंड रावण व बिट्टू है. इन लोगों के पास से छिनतई के 18 मोबाइल तथा एक बुलेट बरामद किया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. अपराधियों को गिरफ्तार करने में चुटिया थाना के प्रभारी थानेदार विवेक कुमार, दारोगा शुभम कुमार तथा सिपाही विष्णु प्रकाश पांडेय की अहम भूमिका रही. मदद के नाम पर मांगा मोबाइल, फिर छीनकर भाग गये : सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 28 सितंबर को चुटिया निवासी विक्रम कुमार के लिखित आवेदन पर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें बताया गया था कि चुटिया थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास से बाइक सवार दो अपराधियों ने विक्रम कुमार से बहाना बनाकर किसी की मदद करने के नाम पर मोबाइल मांगा. जब विक्रम ने पॉकेट से मोबाइल निकाला, तो अपराधी उनसे फोन छीन कर भाग गये. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद छिनतई करने वाले बाइक सवार अपराधी अभय सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर छिनतई के दस मोबाइल तथा छिनतई में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी. साथ ही इनके सहयोगी राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद इनके पास से छिनतई के आठ मोबाइल बरामद किये गये. तीनों अपराधियो से पूछताछ के आधार पर छिनतई कर बेचे गये अन्य मोबाइल फोन को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल राजधानी में अन्य क्षेत्रों में छिनतई की जानकारी उक्त अपराधियों से ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version