Ranchi News : चेन छीनने की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, चेन बरामद
वेंडर मार्केट के पास कोतवाली थाना की पुलिस ने तीनों को पकड़ा
रांची़ कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने बुधवार की रात वेंडर मार्केट के पास चेन छीनने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम जफर अंसारी उर्फ शाहिद, दूसरे का नाम पंकज कुमार और तीसरे का नाम दीपक महतो है. तीनों युवक पिठोरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से चेन छीनने की घटना में प्रयुक्त बाइक और विभिन्न स्थानों से छीनी गयी दो चेन और दो चेन का टुकड़ा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को वैसे लोगों के बारे में भी जानकारी दी है, जहां वे छीनी गयी चेन को बेचते थे. इसके बारे में पुलिस और अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आशंका है कि तीनों अपराधियों ने मिलकर हाल के दिनों में राजधानी में चेन छीनने की अधिकतर घटनाओं को अंजाम दिया है. इसलिए अपराधियों के पकड़े जाने के बाद विभिन्न थानों की पुलिस भी उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में कोतवाली थाना क्षेत्र में चेन छीनने की दो-तीन घटनाएं हो चुकी थी. जिस कारण कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन किया था. टीम के सदस्य भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों पर नजर रखने का प्रयास कर रहे थे. बुधवार की रात सिविल ड्रेस में जब पुलिस की एक टीम वेंडर मार्केट के बाहर निगरानी कर रही थी, तब इसी दौरान तीनों संदिग्ध अपराधी पुलिस को दिखे. इसके बाद पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को पीछा कर पकड़ लिया, जबकि एक अपराधी को भगाने के दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है