लूट को अंजाम देने वाले तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

देसी पिस्टल, दो कारतूस, मैगजीन व बाइक बरामददेसी पिस्टल, दो कारतूस, मैगजीन,

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:22 AM

रांची. पुंदाग ओपी थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी चतरा निवासी मोहम्मद मजहर आलम, सुधीर कुमार विश्वकर्मा और मोहम्मद अमन अंसारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, मैगजीन, पूर्व में लूटा गया एक अपाची बाइक, 19 मोबाइल, 1900 रुपये नकद, एक वायर कटर, दस लोहे का रिंच सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरसीदाग में कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देकर घूम रहे हैं. ये लोग कोई अन्य घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं. सभी हथियार से लैस हैं. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से ओरमांझी थाना क्षेत्र से लूटी गयी एक अपाची बाइक बरामद की गयी है. तीनों गिरफ्तार अपराधी चान्हो थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन लूटने में भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version