Ranchi News : बीएयू में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आज से, सीएम करेंगे उदघाटन

10 फरवरी तक चलने वाले इस मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 11 बजे करेंगे. मेला का थीम कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:36 PM
an image

रांची. बिरसा कृषि विवि में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का शुभारंभ आठ फरवरी से हो रहा है. 10 फरवरी तक चलने वाले इस मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 11 बजे करेंगे. मेला का थीम कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण है. कुलपति डॉ एससी दुबे ने बताया कि मेला में लगभग 120 स्टाॅल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों पर विवि के विभिन्न विभाग, संकाय, 11 कॉलेज, तीन क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, 24 कृषि विज्ञान केंद्र के अलावा झारखंड में कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शोध संस्थान, कृषि से संबंधित विभाग, बीज, कृषि यंत्र एवं उर्वरकों के निर्माता एवं विक्रेता, बैंक एवं वित्तीय संस्थान तथा स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं एवं उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी रहेंगी

उदघाटन सत्र में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा तथा भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, नामकुम के निदेशक डॉ सुजय रक्षित उपस्थित रहेंगे. नौ फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी में कृषि मंत्री तथा विधायक कल्पना सोरेन भी अतिथि के रूप में भाग लेंगी. पशु-पक्षी प्रदर्शनी में खिजरी विधायक राजेश कच्छप व राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम के निदेशक डॉ अभिजीत कर उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह 10 फरवरी को 2.30 बजे से होगा. इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तथा कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version