Loading election data...

ranchi news : मूट कोर्ट प्रतियोगिता से विकसित होगी आत्मविश्वास और जिरह की क्षमता : डॉ रणबीर

नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एंड स्टडी इन लॉ (एनयूएसआरएल) में शुक्रवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:48 PM
an image

एनयूएसआरएल रांची में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एंड स्टडी इन लॉ (एनयूएसआरएल) में शुक्रवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का संचालन उपभोक्ता शोध एवं नीति विभाग कर रहा है. इसमें देशभर की लॉ यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी और न्यायिक विशेषज्ञ शामिल हुए. मुख्य अतिथि आइआइएलएम गुरुग्राम के प्रो चांसलर डॉ रणबीर सिंह थे. उन्होंने कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और जिरह करने की क्षमता विकसित करती हैं. उन्होंने मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विभिन्न लाभों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष बसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि नयी तकनीक के समावेश के कारण कानून की शिक्षा आसान हो गयी है. इन सुविधाओं का लाभ उठाकर विद्यार्थी जानकार भी बन रहे हैं. समय के साथ उपभोक्ता मंचों के विकास से कानूनी शिक्षा की भूमिका बढ़ गयी है. उपभोक्ता अधिकारों के बढ़ते महत्व की जानकारी मिलेगी एनयूएसआरएल के वीसी डॉ आशोक आर पाटिल ने कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता उपभोक्ता संरक्षण कानूनों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बेहतर मंच साबित होगी. न्यायिक पैनल और कानूनी विशेषज्ञों के जरिये उपभोक्ता अधिकारों के बढ़ते महत्व की जानकारी मिलेगी. प्रतियोगिता का समापन 24 नवंबर को होगा. समापन सत्र में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे. सत्र के अंतिम दिन मुख्य वक्ता मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनुपम मिश्र, झारखंड हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version