वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे, तीन दर्जन मेडिकल स्टाफ की होगी कोरोना जांच

रिम्स में पीडियाट्रिक सर्जरी व मेडिसिन विभाग के तीन दर्जन मेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 4:27 AM

रांची : रिम्स में पीडियाट्रिक सर्जरी व मेडिसिन विभाग के तीन दर्जन मेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच करायी जायेगी. उक्त लोग पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती डेढ़ साल के बच्चे (कोरोना पॉजिटिव) व मेडिसिन विभाग में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये हैं. संपर्क में आनेवालों की सूची दोनों विभाग की ओर से रिम्स प्रबंधन को भेज दी गयी है. सूची के आधार पर शिफ्ट बना कर जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा. शुक्रवार से सैंपल लेने के लिए मेडिकल कर्मियों को बुलाया जायेगा.

कोविड-19 अस्पताल में छह नये संक्रमित भर्ती : रांची. रिम्स कोविड-19 अस्पताल में सोमवार को गुमला निवासी 81 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वह क्रोनिक अाॅब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे. इससे पूर्व उनका इलाज मेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. तीन दिन पहले कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया गया था. रिम्स के डॉक्टरों की मानें, तो मरीज का फेफड़ा काम नहीं कर रहा था. कोरोना की चपेट में आने से उसकी स्थिति और बिगड़ गयी थी. वहीं सोमवार को कोरोना के छह नये संक्रमित रिम्स में भर्ती किये गये.

इधर, चर्च रोड निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिम्स द्वारा तीन दिन पूर्व जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वहीं लालपुर स्थित एक होटल में पलामू निवासी एक व्यक्ति कोरेंटिन में था. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. कुवैत का ट्रैवल हिस्ट्री मिलने पर उसकी जांच की गयी. इसके अलावा रामगढ़ के चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी रिम्स में डेंगू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. इन सबके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

Posted By : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version